35 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर के निकटवर्ती खेड़ी सालवां गांव में मेडिकल दुकान में घुसकर मारपीट करने और तोडफ़ोड़ किए जाने का प्रकरण पुलिस में दर्ज हुआ है।
डांगियावास पुलिस ने बताया कि गोदेरी भोपालगढ़ निवासी वीरेंद्र पुत्र चौलाराम ने रिपोर्ट दी कि उसकी खेड़ीसालवां में मेडिकल की दुकाई आई है। शुक्रवार को गांव का ही विक्रम आया और मारपीट की फिर दुकान में तोडफ़ोड़ कर डाली। डांगियावास पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।



