77 Views
मधुहीर राजस्थान
डेगाना/सांजू (सुशील लोरा डेगाना)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेगाना गांव में आज 69वीं जिला स्तरीय कराटे एवं ताईक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई।
डेगाना/सांजू (सुशील लोरा डेगाना)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेगाना गांव में आज 69वीं जिला स्तरीय कराटे एवं ताईक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान रामपाल महिया ,अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि रामलाल मुवाल, विशेष अतिथि पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह, श्री सीताराम बिन्दा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस डेगाना ,भंवर लाल देवासी, पुनाराम महिया प्राचार्य मॉडल स्कूल, पर्यवेक्षक राजेश सेन, संयोजक सुरेश कुमार लामरोङ रहै । इस प्रतियोगिता में कराटे और ताइक्वांडो में 39 स्कूलों के 215 प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही 42 कार्मिकों ने अपनी ड्यूटी दी। प्रतियोगिता में डेगाना गांव के ताइक्वांडो में छात्रा वर्ग में निशा रेगर और दीपिका रेगर का राज्य स्तर पर चयन हुआ। इसी प्रकार कराटे प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में राजेश ग्वाला और छात्रा वर्ग में नीतू गुर्जर का राज्य स्तर पर चयन हुआ।प्रतियोगिता संयोजक और प्राचार्य सुरेश कुमार लामरोङ ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन के माध्यम से प्रतियोगिता की विभिन्न जानकारियां साझा की और आए हुए मेहमानो और खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में सुरेश कुमार डूडी, गोविंद वैष्णव, गजेंद्र टाक, जितेंद्र मुवाल, हनुमान राम, पूनाराम राव, परसराम, कैलाश चंद, ओमप्रकाश, रामानंद मुवाल ,कांतिलाल प्रतियोगिता प्रभारी, गोगाराम, धर्माराम , चेनाराम, गायत्री कंसारा , सुमन बाला, मोडूरामगुर्जर , गौरीशंकर , दयाल राम, जितेंद्र मुवाल, बाबूलाल मुवाल,चेनाराम डोडवाडिया पांचाराम गढ़वाल कई गणमान्य नागरिको ने सहयोग दिया। प्रतियोगिता मे समापन पर बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था MRC परिवार के द्वारा की गई।

