Translate


Home » जोधपुर » फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से आवागमन की राह हुई आसान

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से आवागमन की राह हुई आसान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
34 Views

कोलकाता व बांद्रा टर्मिनस के लिए चलेगी ट्रेनें

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। दीपावली, छठ पूजा और अन्य त्योहारों पर रेल यात्रियों के घर आवागमन की राह आसान बनाते हुए नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त जोधपुर मंडल पर कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें हुबली, दानापुर, बांद्रा टर्मिनस, गोरखपुर, पटना, राजकोट, कोलकाता एवं लालकुआं के लिए विशेष रेल सेवाएं सम्मिलित हैं। साथ ही भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस के मध्य एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन भी संचालित की जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशनों के बीच 14 ट्रिप के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेन 04827 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 सितंबर से 27 दिसंबर तक (कुल 14 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.30 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 04828 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर से 28 दिसंबर तक (कुल 14 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से एक रविवार को सुबह 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंच जाएगी। ट्रेन आवागमन में लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबू रोड, पालनपुर, मेहसाणा, साबरमती, बड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
कोलकाता के लिए एक ट्रिप स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन
वहीं जोधपुर-कोलकाता-जोधपुर (एक ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04837 जोधपुर- कोलकाता स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से 24 अक्टूबर को 22.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर शनिवार को 340 बजे आगमन व 3.50 बजे प्रस्थान कर रविवार को 12.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04838, कोलकाता-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 26 अक्टूबर को कोलकाता से 15.25 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर सोमवार को 22.55 बजे आगमन व 23.05 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 4.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, एनएससीबी जंक्शन गोमो, धनबाद, प्रधान खांटा जंक्शन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, बेण्डेल और नैहाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले