87 Views
मधुहीर राजस्थान
फलोदी। फलोदी पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने दो जनों के खिलाफ मारपीट कर रुपए ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार होपारड़ी निवासी इशे खान पुत्र समु खान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि होपारड़ी निवासी तेजमाल फौजी व निर्मल पालीवाल ने उसके साथ मारपीट कर रुपए ले गए। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 382/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
