Translate


Home » जोधपुर » जेडीए में शहरी सेवा शिविर आज से

जेडीए में शहरी सेवा शिविर आज से

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
59 Views
जेडीसी उत्साह चौधरी ने तैयारी शिविर के कार्यों का किया निरीक्षण
राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न छूट एवं रियायतों का मिलेगा लाभ

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। राज्य सरकार के आदेशों के क्रम में जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशन में प्राधिकरण द्वारा आज 17 सितम्बर से शहरी सेवा शिविर, 2025 के अन्तर्गत जोनवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जेडीए द्वारा बुधवार को जोन-02 के ग्राम झालामण्ड, विनायकिया, धींगाणा, राजनगर एवं विवेक विहार कुड़ी/ सांगरिया, जोन-03 के ग्राम सांगरिया, जोन-04 के ग्राम चौखा, रोहिला कलां, कराणी, जोन-05 के ग्राम गेंवा व बड़ली एवं जोन-06 के ग्राम पूंजला हेतु शिविर का आयोजन समय प्रातः 9ः30 बजे से 06ः00 बजे तक जेडीए कार्यालय प्रांगण में ही किया जाएगा।
जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा मंगलवार को प्राधिकरण प्रांगण में शहरी सेवा शिविर-2025 के अन्तर्गत आयोजित तैयारी शिविरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव भागीरथ बिश्नोई, उपसचिव एवं ऑवरऑल नोडल अधिकारी कंचन राठौड़, उपायुक्त मुकेश बारेठ, रामजीभाई कलबी, अदिति पुरोहित, दिनेश कुमार मीणा सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहें। आयुक्त चौधरी द्वारा शिविर के कार्यों के निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को शिविर में प्राप्त आवेदनों-पत्रों को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई विभिन्न छूटोें एवं राहत देते हुए पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित कर आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
प्राधिकरण सचिव भागीरथ बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार, 18 सितम्बर को जोन-01 के ग्राम नांदड़ी, नांदड़ा कलां, उचियारड़ा, नांदड़ा खुर्द, बासनी बैंदा, कांकेलाव, जालेली चंपावतां, जोन-03 के ग्राम सर, सरेचा, जोन-04 के ग्राम लोरडी देजगरा, जोलियाली, जानादेसर, जोन-05 के ग्राम चौखा, इन्द्रोका बागा, जोन-06 के ग्राम खोखरिया, शुक्रवार, 19 सितम्बर को जोन-2 के ग्राम ढण्ढ, खाराबेरा, खेजड़ली, पेशावास एवं विवेक विहार योजना, जोन-03 के ग्राम पाल, धिनाणा की ढाणी, जोन-04 के ग्राम झंवर चिचडली, जोन-05 के ग्राम बैरू, नारवा एवं जोन-06 के ग्राम चैनपुरा तथा शनिवार 20 सितम्बर को जोन-01 के ग्राम डिगाड़ी, जाजीवाल विश्नोईयां, सोढेर की ढाणी, बावरला, आकथली, दांतीवाड़ा, बासनी चारणा, बिसलपुर हेतु शिविर का आयोजन प्राधिकरण कार्यालय में किया जाएगा।
प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा आमजन से अपील की गयी है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उक्त जनहित शिविरों में भाग लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त छूटों एवं रियायतों के साथ किए जाने वाले कार्यों का अधिक से अधिक लाभ उठावें। शहरी सेवा शिविर-2025 के दौरान राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की छूटों यथा बकाया लीज राशि पर ब्याज में सौ फीसदी छूट, फ्री होल्ड पट्टे लेने या लीज मुक्ति प्रमाण पत्र लेने और 31 दिसंबर तक बकाया लीज राशि जमा करवाने पर बकाया लीज राशि में 60 प्रतिशत तक छूट, कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के अपंजीकृत दस्तावेज व एग्रीमेंट पर लगने वाली पेनल्टी में भी सौ फीसदी छूट, पुनग्रहण शुल्क इत्यादि में भी विभिन्न प्रकार की छूट एवं रियारतें प्रदान की गई है।
शिविरों के दौरान प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित योजनाओं में पट्टे, उपविभाजन-पुर्नगठन, भू-उपयोग परिवर्तन, नामान्तरण, खांचा भूमि, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण स्वीकृति, सड़कांे की मरम्मत एवं पेच वर्क कार्य, शहर के प्रमुख चौराहों, डिवाइडरों, पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों का रख-रखाव एवं सौन्दर्यकरण कार्य, भू-रूपांतरण इत्यादि प्रकरणांे के निस्तारण का कार्य किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि शिविरों के दौरान लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी करने सहित राज्य सरकार, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं नगरीय निकायों द्वारा निर्धारित कार्य भी करवाये जायेगें। ऑफलाईन प्राप्त आवेदन हेतु अभियान की मुहर लगी हुई रसीद संबंधित आवेदकों को दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले