24 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर के भीतरी क्षेत्र नवचौकिया में आज सुबह एक पुराना जर्जन मकान गिर पड़ा। गनीमत रही कि इस मकान के ध्वस्त होने के कारण होने जन हानि या बड़ी धनहानि नहीं हुई। वहीं मसूरिया क्षेत्र में भी एक मकान की बालकनी भरभराकर गिर गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नव चौकिया व्यास चौक में वार्ड नम्बर 29 में एक मकान मकान गिर गया। अचानक धमाके के साथ मकान का एक हिस्सा ध्वस्त होकर मलबे में तब्दील हो गया। वहीं मसूरिया में भी एक मकान की बालकनी गिर गई। दोनों हादसों में वहां खड़े कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए है।

