37 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर के पाल रिको चतुर्थ चरण में आई एक फैक्ट्री में चोरों ने सेंध लगाकर श्रमिकों के चार-पांच फोन चुरा लिए। एक पीडि़त ने इस बारे में बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दी है।
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश हाल रिको चतुर्थ फेज स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक रफीकुल आलम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने कुछ साथियों संग काम करता है। फैक्ट्री में उसका और उसके चार पांच साथियों के मोबाइल फोन अज्ञात शख्स चुरा ले गए। पुलिस अब पता लगाने का प्रयास कर रही है।



