मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। दीपावली पर इस बार देवस्थान विभाग की ओर से प्रबंधित मंदिरों में परंपरा, भक्ति और सांस्कृतिक रंगत का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। देवस्थान सहायक आयुक्त के निर्देशन में जोधपुर संभाग के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्मनिर्भर मंदिरों सहित प्रन्यास प्रबंधित मंदिरों में पंच दिवसीय पंचपर्व दीपावली मनाया जाएगा। पांच दिवसीय दीपोत्सव केवल पूजा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह मंदिरों को स्वच्छता, श्रद्धा और सांस्कृतिक सौंदर्य के केंद्र के रूप में प्रस्तुत करेगा।
जोधपुर के सभी राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों रसिक बिहारी, राज रणछोडज़ी मंदिर, अटल बिहारी मंदिर, रातानाडा गणेश मंदिर, शिव-हनुमान मंदिर, पचेटिया ज्वालामुखी मंदिर, भुवनेश्वर महादेव मंदिर में दीपोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही हैं। इसी प्रकार आत्मनिर्भर श्रेणी के मंदिर जूनी मंडी गंगाश्यामजी, घनश्याम मंदिर, मदन मोहन मंदिर, मण्डलेश्वर मंदिर, कटला बाजार कुंजबिहारी व पातालेश्वर मंदिर, कबूतरों का चौक सीताराम मंदिर, कबीर पंथी बगेची, खीमीयादास का रामद्वारा में भी सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला आयोजित होगी। दीपावली से पूर्व सभी मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों और श्रद्धालुओं की सहभागिता से पारंपरिक रंगोलियां बनाई जा रही है, जो मारवाड़ की लोक-संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक होंगी। वहीं दीपों और विद्युत लाइटिंग से मंदिरों को आलोकित किया जाएगा। श्रद्धालु मिलकर मंदिर प्रांगण में हजारों दीप प्रज्वलित करेंगे। दीपावली की रात्रि 20 अक्टूबर को विशेष महाआरती का आयोजन होगा।

