225 Views

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। प्राचार्या एस.एन मेडिकल कालेज के अधीनस्थ अस्पतालों में हीटवेव एवं हीटस्ट्रोक से कुल 3 पीड़ित उपचार के लिए अस्पतालों में आए। वर्तमान में एक पीड़ित व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती है, जबकि 3 पीड़ितों को उपचार पश्चात् ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। साथ ही, आज शनिवार को प्रातः 07:50 बजे मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती एक पीड़ित की मृत्यु की सूचना है, जो की मध्य प्रदेश का निवासी है।
जोधपुर। प्राचार्या एस.एन मेडिकल कालेज के अधीनस्थ अस्पतालों में हीटवेव एवं हीटस्ट्रोक से कुल 3 पीड़ित उपचार के लिए अस्पतालों में आए। वर्तमान में एक पीड़ित व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती है, जबकि 3 पीड़ितों को उपचार पश्चात् ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। साथ ही, आज शनिवार को प्रातः 07:50 बजे मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती एक पीड़ित की मृत्यु की सूचना है, जो की मध्य प्रदेश का निवासी है।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वा अधिकारी जोधपुर (शहर) के अधीनस्थ अस्पतालों में हीटवेव एवं हीटस्ट्रोक से कुल 3 पीड़ित उपचार के लिए अस्पताल आए। वर्तमान में 3 पीड़ित व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती है, जबकि 6 पीड़ितों को उपचार पश्चात् ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा अधिकारी जोधपुर (ग्रामीण) के अधीनस्थ अस्पतालों में हीटवेव एवं हीटस्ट्रोक से कुल 17 पीड़ित उपचार के लिए अस्पतालों में आए। सभी को आवश्यक उपचार प्रदान कर राहत दी गई।
जोधपुर जिले में हीटवेव एवं हीटस्ट्रोक से आज दिनांक तक कुल 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, तीनों ही मृतक अन्य जिले एवं राज्य के निवासी है।
