63 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। श्री श्रीयादे नगर में बालाजी मंदिर व झौवाला वाले भोमियाजी मंदिर में गर्मी में पक्षियों के लिए दाना पानी के परिंडे लगाए इस दौरान विष्णुराम श्री श्रीयादे धाम उपाध्यक्ष, कालूराम पूर्व उपसरपंच,डॉ हिम्मत राम चौधरी महात्मा गांधी हॉस्पिटल, विक्रम सिंह बारहठ बिजाराम सिरवी, किशनाराम प्रजापत, खेमाराम एणिया भाजपा युवा मोर्चा कूडी़ मंडल, चतुराराम प्रजापत कांग्रेस लूणी ब्लाक उपाध्यक्ष, बंशीलाल,गौरीशकर ऐणिया ,अतुल जालवाल, ओमदास वैष्णव,सांवर ऐणिया,सुखाराम, देवाराम प्रजापत झूमर लाल, अर्जुन प्रजापत,युद्धवीर, भावना आदि मौजूद रहे।
