107 Views
मधुहीर राजस्थान
देसुरी ( जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई )। नीपल ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित अमर नाड़ी मनरेगा कार्य स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग कि ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भागुनागर ने बताया कि शुक्रवार को मनरेगा कार्य स्थल पर मनरेगा के श्रमिकों द्वारा हाथो में मेहंदी लगाकर पर्यावरण बचाव का संकल्प लिया साथ हि पोधारोपण का संरक्षण का संकल्प लिया गया । भोलाराम सिरवी ने बताया कि हमारा कर्तव्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान में जुड़कर पौधारोपण कर उनको बड़ा करने का जिम्मा लेना चाहिए। इस मोके पर शिव सती माता मंदिर के बाल उपासक व पर्यावरण प्रेमी भोलाराम सिरवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भागु नागर , कसुडी मीणा , साथिन रतनी , मेट लुम्बाराम मीणा सहित मनरेगा के श्रमिक मौजूद रहे।

