370 Views
मधुहीर राजस्थान
देसुरी ( जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई )। महाराज स्वरूपसिंह चेरिटेबल ट्रस्ट हेरिटेज होटल रावला नारलाई द्वारा नारलाई गांव में रबारी समाज के लिए भव्यातिभव्य मूर्दा शाला का बहुत ही सुन्दर निर्माण कार्य करवाया गया। जिसको लेकर रबारी समाज ने आभार व्यक्त किया।ठाकर देवासी ने बताया कि इस निमित्त सम्पूर्ण रबारी समाज नारलाई ने महाराज सूर्यवीरसिंह एवं उनके बड़े भाई महाराज राघवेंद्रसिंह के बहुत बहुत आभारी हैं।इस पुनीत कार्य निमित्त रबारी समाज के मौजीज राणाराम भोपा ठाकरराम देवासी मोहनलाल ओगडराम वालाराम लाबूराम गेनाराम फूआराम भीमाराम भगाराम भोलाराम सहित रबारी समाज ने महाराज स्वरूप सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट हेरिटेज होटल रावला नारलाई का बहुत बहुत आभार जताया है।
