खेजड़ली मेले के अलावा जंभेश्वर भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भी है आयोजन,पर्यावरण और किसान सम्मेलन का भी इसी दिन होगा आयोजन
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर के लूणी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और खेजड़ली शहीदी पर्यावरण राष्ट्रीय संस्थान के अध्यक्ष मलखान सिंह विश्नोई ने इसी माह आयोजित होने वाले खेजड़ली शहीदी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है,इसके साथ ही अगस्त माह में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर के प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखकर केंद्रीय मंत्री शेखावत के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी को भी खेजड़ली आने का न्योता दिया है। इस दौरान जंभेश्वर भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन है।इसी दिन पर्यावरण और किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
खेजड़ली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष मलखान सिंह विश्नोई ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर के अगस्त माह में प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जोधपुर से लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को खेजडली आने का न्यौता दिया गया है।केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विश्वास दिलाया है कि वे इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करेगे। शेखावत से मुलाकात के वक्त मलखान सिंह बिश्नोई के साथ अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई, फलोदी विधायक पब्बा राम बिश्नोई,पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई,बिहारी लाल विश्नोई,महेंद्र विश्नोई, जोधपुर डेयरी के अध्यक्ष रामलाल बिश्नोई ,उद्योगपति सुरेश बिश्नोई और पप्पू राम डारा भी साथ रहे।
उल्लेखनीय है कि,खेजड़ली मेला जोधपुर के पास खेजड़ली गांव में लगता है। यह भाद्रपद माह के दसमी को पड़ता है।इस दिन 21 सितंबर 1730 को 71 महिलाओं और 292 पुरुषों, कुल 363 लोगों को पेड़ों से लिपटने के कारण राजा के सैनिकों ने शहीद कर दिया था।उनको श्रद्धांजलि देने के साथ पूरे देश और दुनिया को वन्य जीव अब पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए यह मेला आयोजित किया जाता है।

