93 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर में अलग अलग स्थानों से हुई बाइक चोरी के प्रकरण पुलिस ने दर्ज किए।
बनाड़ पुलिस ने बतााय कि भोपालगढ़ के अरटियाकला निवासी दौलाराम पुत्र श्रीराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि वह रविवार की शाम के समय वह बनाड़ चौराहा मार्केट में आया था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी तरह सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में आम्बों का बास सूरसागर निवासी हेमन्त पुत्र महेन्द्र कुमार दाधीच ने पुलिस को बताया कि वह महात्मा गांधी अस्पताल आया था। जहां पर ओपीडी के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।



