85 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर की लूणी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उससे अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।
लूणी थानाधिकारी हुकमसिंह के अनुसार वे रविवार को गश्त पर थे। तब फींच गांव में धायलों की ढाणी निवासी सायरी विश्रोई को संदेह के आधार पर चैक किया। इस पर उसके पास से 0.5 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।



