Translate


Home » जोधपुर » रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण पर कार्यशाला कल

रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण पर कार्यशाला कल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
14 Views

देश-प्रदेश से जुटेंगे नामी विशेषज्ञ सर्जन

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग, जोधपुर ऑर्थोपेडिक सर्जन सोसाइटी एवं राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण की आधुनिक तकनीकों पर विस्तृत सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यशाला का आयोजन रविवार को होटल वेगा बाय ओजोन में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। इस कार्याशाला का मुख्य उद्देश्य बढ़ते हुए जोड़ प्रत्यारोपण के जटिल एवं बिगड़े हुए मामलों की रोकथाम तथा उनके उपचार के संबंध में वार्ता करना रहेगा।
आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. किशोर रायचन्दानी ने बताया कि बढ़ते हुए जोड़ प्रत्योरोपण के मामलों के साथ आज-कल रिवीजन प्रत्यारोपण के मामलों में बहुत ज्यादा बढोतरी हुई है। वैज्ञानिक समिति अध्यक्ष डॉ. अरूण वैश्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुम्बई से डॉ. एसएस मोहंती, एम्स दिल्ली से डॉ. विजय कुमार हैदराबाद से डॉ. प्रवीण मेरेड्डी, सफदजंग दिल्ली से डॉ. जतिन तलवार एवं जयपुर से डॉ. संदीप यादव रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी साझा करेंगे। आयोजन सचिव डॉ. मुकेश सैनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम हेतु देश-प्रदेश के कुल 150 से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञों ने पंजीकरण किया है तथा कार्यक्रम में डॉ. अभय एल्हेंस, डॉ. अरूण वैश्य, डॉ. महेश भाटी, डॉ. सुमित बनर्जी, डॉ. हेमन्त जैन, डॉ. रामनिवास विश्नोई, डॉ. नितेश गहलोत, डॉ. रामाकिशन, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. निरोत्तम सिंह, डॉ. राहुल गर्ग, डॉ. देवेन्द्र सिंह एवं डॉ. अशोक बिश्नोई व्याख्यान एवं परिचर्चा में हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि विभाग द्वारा समय-समय पर अस्थि रोग की उप-विशिष्टताओं जैसे घुटने एवं कुल्हे के प्रत्यारोपण, ऑर्थोस्कॉपी, इलिजारो तकनीक, हेंड सर्जरी, एंकल एवं फुट सर्जरी इत्यादि से संबंधित सतत् चिकित्सा शिक्षा के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एमके आसेरी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद काट्जू, एमजीएच अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी तथा एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले