Translate


Home » जोधपुर » मिठाई की दुकान पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध मौत

मिठाई की दुकान पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
303 Views

इस खबर से संबंधित वीडियों देखें –

परिजनों का एम्स मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर (बहादुर सिंह चौहान)। मिठाई पर दुकान पर कार्यरत एक युवक आज रविवार को संदिग्ध अवस्था में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। युवक को एम्स अस्पताल लाया गया, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मृत्यु की सूचना पर उनके परिजन समेत समाज के लोग काफी संख्या में एम्स में पहंुचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जास्ती युवक रावलराम देवासी उर्फ राहुल देवासी पुत्र खंगारराम देवासी शोभावतों की ढाणी में स्थित एक मिठाई की दुकान पर कार्य करता था। जहां पर आज दिन में परिजनों को सूचना मिली की उनके पुत्र रावलराम देवासी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसे एम्स में लाया गया है। इस पर मृतक के परिजन आनन-फानन में एम्स पहंुचते है जहां उनके पुत्र की मृत्यु की जानकारी मिलती है। इस घटना के बाद परिजनों सहित देवासी समाज के लोगों ने एम्स मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की। मोर्चरी के बाहर धरना स्थल पर जानकारी मिली की रावल राम देवासी की मृत्यु मिठाई की दुकान पर करंट लगने हुई है। मौके पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी भी पहुंचे लेकिन देवासी समाज का गतिरोध बरकरार रहा। एम्स मोर्चरी के बाहर देर रात तक देवासी समाज द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले