Translate


Home » जोधपुर » परिवार खेत पर काम करने गया : लौटने तक चोर 16 लाख के आभूषण लेकर चंपत

परिवार खेत पर काम करने गया : लौटने तक चोर 16 लाख के आभूषण लेकर चंपत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
20 Views

आरोपी को 24 घंटे में पकड़ा, जेवरात बरामद, आरोपी कर्ज में डूबा

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर के सूरसागर स्थित रूपावतों का बेरा में एक घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। परिवार के लोग सुबह खेत पर गए थे, वापिस लौटे तो चोरी का पता लगा। चोर घर से 16 लाख से ज्यादा के जेवरात चोरी कर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल जांच की और अब आरोपी को 24 घंटे में अरेस्ट कर लिया। उसकी निशानदेही पर 16 तोला सोने के जेवरात बरामद हुए है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि रूपावतों का बेरा में रहने वाली शारदा पत्नी किशनाराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 14 अक्टूबर की सुबह नौ बजे परिवार सहित खेत पर गई थी, वापिस 11 बजे लौटी तो मुख्य द्वार का कुंडा टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर पता लगा कि चोर वहां अलमारी बक्सों से 16 तोला सोने के जेवरात जिनमें छह तोला का बोर, एक तोला की कंठी, दो तोला झूमका, डेढ़ तोला की अंगूठी और एक नथ चोरी कर ले गए।
थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ आरोपी की तलाश में लगी टीम ने क्षेत्र में रहने वाले दीपक सांखला पुत्र मुकनाराम को दस्तयाब कर पूछताछ की। तब उसने चोरी करना बताया। इस पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 16 तोला सोने के जेवरात को बरामद कर लिया।
आरोपी कर्ज में डूबा हुआ : थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी दीपक से पूछताछ में पता लगा कि वह कर्जे में डूबा हुआ है। उसको पैसे चुकाने की जरूरत थी, तब उसने यह हरकत की। उसने गहनों को नजदीक के खेत पर पत्थरों के नीचे छुपाकर रख दिया। पुलिस की टीम में एएसआई हंसराज, कांस्टेबल अजीत सिंह, राजूसिंह, मनीष, श्रवणराम, मोहनराम एवं अनिल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले