मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार को आग लगने की स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस ड्रिल में फायर ब्रिगेड टीम और अस्पताल की वर्कशॉप टीम ने मिलकर आग बुझाने और ऊपरी मंजि़ल पर फंसे मरीजों को सुरक्षित निकालने का जीवंत प्रदर्शन किया।
अस्पाल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि यह अभ्यास अस्पताल स्टाफ को आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, होम गार्ड, तकनीशियन, विद्युत एवं सिविल विभाग के अधिकारी सहित सभी संबंधित कर्मचारियों को आग बुझाने की तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल में डॉ. दीपक टाक, डॉ. करणी प्रताप सिंह, विपिन पुरोहित, रविंद्र गुप्ता, सीमा मुथा, गोपाल सिंह, अंकित सिंह, सवाई सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

