मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल के उपनगरीय रेलवे स्टेशन राई का बाग पैलेस जंक्शन के नाम में संशोधन की मंजूरी मिलने पर अब राईका समाज की तरफ से आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों व सहयोगियों के लिए धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया।
धन्यवाद सभा में समाज की संघर्ष समिति के लोगों ने राई का बाग पैलेस रेलवे स्टेशन के नाम में संशोधन को लेकर चलाए गए आंदोलन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी निभाने वाले लोगों का आभार जताया गया। उन्होंने कहा कि यह संशोधन समाज की एकता के कारण ही हो पाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम सुधार करने की मांग को लेकर देवासी समाज लगातार आंदोलन कर रहा है। समाज के लोगों ने इसके लिए कई बार धरना-प्रदर्शन आदि किया। हाल ही में पिछले दिनों रेल मंत्री की तरफ से इस स्टेशन के नाम में सुधार करने की घोषणा की गइ। जिसके बाद समाज में खुशी की लहर है।



