Translate


Home » नागौर » राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मेड़ता सिटी के दौरे पर

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मेड़ता सिटी के दौरे पर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
42 Views

मधुहीर राजस्थान
मेड़ता सिटी, जसनगर (राजाराम पटेल/सागर टेलर की रिपोर्ट)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 सितंबर की दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर मेड़ता आएंगे। मुख्यमंत्री के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की लिस्ट जारी हो गई है, जिसके अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12:30 बजे जयपुर से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दोपहर 1:20 पर मेड़ता के सौगावास हेलीपैड पर लैंड करेगा। नागौर कलेक्टर-एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री के मेड़ता आगमन की तैयारी में जुटे हुए हैं।

यहां से मुख्यमंत्री सीधे नगर सेठ चारभुजा नाथ एवं मीरा मंदिर पहुंचेंगे। यहां दर्शन के साथ ही मीरा शोध संस्थान एवं पैनोरमा का अवलोकन करेंगे। दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री कृषि उपज मंडी में शहरी सेवा शिविर का अवलोकन करने के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सीधे कात्यासनी गांव पहुंचेंगे। वहां ग्राम सेवा शिविर का अवलोकन करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री फिर से सोगावास हेलीपैड पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उपखंड से लेकर जिला स्तर तक पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भागदौड़ में लगे हुए हैं। मूलभूत और कानून व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने को लेकर भी अधिकारी जुटे हुए हैं। कलेक्टर लगातार ब्लॉक लेवल के अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले