जोधपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को एक दिन के लिए जोधपुर आए, इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन (आई बी एफ) ने राज्यपाल कलराज मिश्र का भव्य स्वागत किया। आईबीएफ के जिला अध्यक्ष राजेश सारस्वत ने बताया कि राज्यपाल दोपहर दो बजे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत के पावटा स्थित निवास पर पहुंचे,जहाँ राज्यपाल ने उनके परिवार के साथ दोपहर का भोजन किया, ततपश्चात आई बी एफ के पदाधिकारियों ने उन्हें साफा एवं इक्कावन किलो की माला पहनाकर उन्हें अभिनंदन पत्र भेट कर उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर राज्यपाल मिश्र ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव सर्व समाज का नेतृत्व करता रहा है और सभी को साथ लेकर चलने वाला समुदाय रहा है उन्होंने आईबीएफ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सहराना की। स्वागत कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, एमबीएम विश्वविद्यालय के डॉ सुशील सारस्वत,अजमेर भाजपा जिला के पूर्व अध्यक्ष डॉ. भगवती प्रसाद सारस्वत,
युवा उद्यमी राजकुमार शर्मा, लाल बूंद जिंदगी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रजत गोड,आईबीएफ के डॉ. विकास राजपुरोहित, राजकुमार व्यास, नरेश पुरोहित, नरेंद्र पारीक, बजरंग स्वामी, गौरव निम्बावत, विप्र फाउंडेशन के कैलाश सारस्वत, जे एन वी यू की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वाति शर्मा, समाज सेविका शुभ्रा घोष, संतोष राजपुरोहित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

