Translate


Home » जोधपुर » रेल यात्रियों की पहली पसंद बनी जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस

रेल यात्रियों की पहली पसंद बनी जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
42 Views

42 ट्रिप में 59 हजार यात्रियों ने किया सफर, रेलवे को मिला 6.21 करोड़ रुपए का राजस्व

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। राजस्थान और दिल्ली के बीच तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का नया अध्याय लिखते हुए जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों की पहली पसंद बन गई है। महंगी किराया श्रेणी के बावजूद यह ट्रेन लोकप्रियता के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि सेमी हाई स्पीड जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस (26481/26482) अपनी गति, समयबद्धता और अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही है। यह ट्रेन राजस्थान और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी को नए स्तर पर लेकर गई है। डीआरएम ने बताया कि इस ट्रेन की सफलता का मुख्य कारण इसका आरामदायक कोच डिजाइन, स्वदेशी तकनीक, अत्याधुनिक इंटीरियर और यात्रा समय में बड़ी बचत है। यह ट्रेन कामकाजी यात्रियों और पर्यटकों के लिए भरोसेमंद और तेज विकल्प बन चुकी है।
दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा
जोधपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि 27 सितंबर से 8 नवंबर तक केवल 42 ट्रिप में ही 59 हजार से अधिक यात्रियों ने इस ट्रेन से यात्रा की है, जिससे रेलवे को 6.21 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की ओर से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग तीन हजार अधिक रही, जो ट्रेन की बढ़ती मांग को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोडकऱ) संचालित होती है। यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुडग़ांव जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरती है और लगभग 604-620 किलोमीटर की दूरी केवल 8 घंटे 5 मिनट में तय करती है।
रेल में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को आरामदायक रिक्लाइनिंग सीटें, पूर्ण वातानुकूलित कोच, स्वचालित दरवाजे, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था और उच्च गुणवत्ता वाली ऑनबोर्ड सेवा उपलब्ध कराई जाती है। यह ट्रेन पूरी तरह भारतीय इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसने राजस्थान से दिल्ली के बीच रेल सफर को आधुनिकता, आराम और गति से जोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले