Translate


Home » राज्य » लोकसभा चुनाव 2024: जनरल वीके सिंह बोले- देश का बुनियादी ढांचा हुआ मजबूत

लोकसभा चुनाव 2024: जनरल वीके सिंह बोले- देश का बुनियादी ढांचा हुआ मजबूत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
176 Views

 

Lok Sabha Elections 2024: General VK Singh said – the country's infrastructure has become strong

जनरल वीके सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान में अब सिर्फ चार दिन बाकी हैं। प्रमुख पार्टियों के स्टार प्रचारकों का प्रचार भी अब अंतिम दौर में है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह जयपुर आए। पढ़िये अमर उजाला के साथ उनकी खास बातचीत के विशेष अंश

बातचीत की शुरुआत में जनरल वीके सिंह ने देश के मजबूत होते इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बोलते हुए कहा कि देश में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और यह तभी संभव हो पाया है क्योंकि देश में मजबूत सरकार और मजबूत प्रधानमंत्री है।

चीन द्वारा अरुणाचल पर कब्जा करने संबंधी सवाल पर जनरल वीके सिंह ने कहा- यह केवल मिथ्या है, जिसे अपने दिमाग से निकाल देना चाहिए। चीन ने कोई कब्जा नहीं किया है, ना उसको कब्जा करने दिया जा रहा है। हमारी परेशानी यह है कि चीजों को अलग तरीके से पेश किया जाता है, जो हम मान लेते हैं। मैं थल सेना अध्यक्ष रहा हूं और इसी अथॉरिटी के तौर पर कहना चाहता हूं कि जो स्थिति साल 2012 में थी, वह आज भी है।

आपके लिए चीन बड़ा चैलेंज है या पाकिस्तान?

जनरल वीके सिंह ने कहा- भारत के लिए आप इन दोनों को छोड़ दीजिए। भारत को अपने आप को लेकर आगे चलना है, यदि आप किसी के साथ खुद को जोड़ लेते हैं तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे। पहले यह परेशानी थी लेकिन आज पाकिस्तान कहां गया, वहां पर रोजी-रोटी के लाले पड़ रहे हैं। चीन को छोड़ दीजिए आप अपनी चीजों पर ध्यान दीजिए हम सबसे आगे निकल जाएंगे।

 

 

अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर वीके सिंह ने कहा- सेना का मनोबल कम नहीं हुआ है। कांग्रेस जो आरोप लगा रही है, वो गलत है। मुझे जो रिपोर्ट मिली है, अच्छी रिपोर्ट आ रही है, सब जवान संतुष्ट हैं।

चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने अपने ट्वीट में साफ कर दिया था कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना। पार्टी ने मुझसे पूछा कि यह आपका आखिरी फैसला है, तो मैंने पार्टी को हां बोल दिया।

 

गुजरात में पुरुषोत्तम रुपाला के बयान के बाद नाराज चल रहे राजपूत समाज से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- समाज के लोगों से मुलाकात हुई है, कुछ उनकी परेशानियां हैं, इस मामले को भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व देख रहा है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रिसर्च के क्षेत्र में आज जापान जिस जगह पर है, उसी स्थान पर हमारा देश भी है और हमारे यहां हाइड्रोजन बनाना सस्ता पड़ता है क्योंकि हम उसे यहां सौर्य ऊर्जा से बनाने की कोशिश करते हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। आने वाले दिनों में इसका फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले