Translate


Home » जोधपुर » फैकल्टी रि ओरिएंटेशन कार्यक्रम संस्थान के लक्ष्यों को प्राप्त करने में रहेगा अहम. प्रोफेसर प्रजापति

फैकल्टी रि ओरिएंटेशन कार्यक्रम संस्थान के लक्ष्यों को प्राप्त करने में रहेगा अहम. प्रोफेसर प्रजापति

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
48 Views

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन कार्यक्रम

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में सभी संकाय सदस्यों के लिए 6 दिवसीय फैकल्टी रि.ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आज समापन कुलपति प्रोफ़ेसर ;वैद्यद्ध प्रदीप कुमार प्रजापति की अध्यक्षता एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर ;डॉण्द्ध बी आर चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ । समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर प्रजापति ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अध्येताओं के शैक्षणिक एवं मौलिक ज्ञानवर्धन हेतु 6 दिवसीय फेकल्टी रि ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। फ़ैकल्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य अपने शैक्षणिक और पेशेवर कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने में मदद करता है और संस्थान के लक्ष्यों को प्राप्त करने में योगदान देता है। 6 दिवसीय कार्यक्रम के छठे दिन प्रथम सत्र में ट्रांस डिसिप्लेनरी रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली के निदेशक डॉण् सुकेश त्रिखा ने ष्नैक प्रामाणिकता के लिए संगठनात्मक विकासश् विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद ;नैकद्ध भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता को मापने और सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है। इससे शिक्षणए अनुसंधानए और संसाधनों की गुणवत्ता का आकलन होगाए साथ ही इससे विवि की शैक्षणिक और प्रशासनिक उत्कृष्टता प्रमाणित होती है। छात्रों के लिए नैक मान्यता प्राप्त होने पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षाए बेहतर प्लेसमेंट के अवसर और उन्नत शोध सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। विश्वविद्यालय में नैक प्रमाणिकता हेतु विवि की संरचनाए संस्कृतिए और प्रक्रिया में सुधार करना आवश्यक हैं। नैक प्रत्यायन के लिए विशेष तैयारी हेतु स्व.मूल्यांकन रिपोर्टए डॉक्यूमेंटेशनए प्रशिक्षण और विकास एवं छात्रए शिक्षकए प्रशासन और अन्य संबंधित पक्षों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है।
दूसरे सत्र में टीआर फाउंडेशन के निदेशक डॉण्रंजू एंथोनी ने ष्अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल एजेंसियों के साथ परियोजनाओं का सहयोग और कार्यान्वयनश् विषय पर व्याख्यान दिया। डॉण् एंथोनी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल एजेंसियों के साथ परियोजनाओं का सहयोग और कार्यान्वयन एक जटिल लेकिन महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसके लिए उचित योजनाए समन्वय और संचार की आवश्यकता होती है। सही दृष्टिकोण और समर्पण के साथए हम इन परियोजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित कर वैश्विक स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ष्कर्टेन रेज़र कार्यक्रम ष्का आयोजन किया गया एवं डॉ चंद्रभान शर्मा ने भ्रामरीए चक्र ध्यान का अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर विवि की नवीन वेबसाइट का उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रोण् गोविंद सहाय शुक्लए प्राचार्य प्रोण्महेंद्र कुमार शर्माए प्रोफेसर चंदन सिंहए प्रोफेसर गोविंद गुप्ताए प्रोफेसर राजेश गुप्ताए चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर प्रमोद मिश्राए सी एच आर डी निदेशक डॉ राकेश शर्माए प्राचार्य होम्योपैथी महाविद्यालय डा गौरव नागरए प्राचार्य योग नेचुरोपैथी डॉ चन्द्रभान शर्माए आयुर्वेद महाविद्यालयएहोम्योपैथी महाविद्यालयए योगए नेचुरोपैथी महाविद्यालय जोधपुरए यूनानी महाविद्यालय टोंकए होम्योपैथी महाविद्यालय केकड़ी के विभागाध्यक्षएसंकाय सदस्यएस्नातकोत्तर अध्येता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव खन्ना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले