Translate


Home » जैसलमेर » पारस राजपूत व सुनैना राजपूत ने राजस्थान म्यूजिक इंडस्ट्री को दी नई आवाज

पारस राजपूत व सुनैना राजपूत ने राजस्थान म्यूजिक इंडस्ट्री को दी नई आवाज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
49 Views

मधुहीर राजस्थान

जैसलमेर ( चुतराराम देवपाल ) पिछले लम्बे समय से जैसलमेर में रह रहे जम्मू कश्मीर निवासी संगीत जगत में अपनी अलग अनूठी पहचान बना चुके प्रतिभावान दोनों भाई-बहिन पारस राजपूत और सुनैना राजपूत ने यू-ट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम के साथ ही कई वेबसाईट इत्यादि पर परम्परागत राजस्थानी गीत  म्हारी जान का शनिवार को विधिवत् लॉन्च किया गया है। इन टलेंन्टेड बच्चों के इस सॉन्ग के बेहतरीन प्रस्तुती ने जैसलमेर ही नहीं पूरी संगीत की दुनिया में तहलका मचा दिया है। जिसे हजारों की संख्या में संगीत प्रेमी लोग बढ़चढ कर लाईक शेयर कर रहे है।उल्लेखनीय कि इस यू-ट्यूब सॉन्ग के सफलतापूर्वक प्रस्तुतीकरण के लिए सुविख्यात विडियोग्राफर दिनेश कुमार व कुनाल ने बहुत ही बेतरीन तरीके से विडियोग्राफी की है जिसका निर्देशन रवि सुखचैनपुरिया द्वारा किया गया है साथ ही जयपुर निवासी सिमरन मनकानी मॉडल के रुप सहयोगी रही। ये दोनों उभरते हुए कलाकार अपनी इस संगीतमय कामयाबी के लिए वे अपने माता-पिता का आशीवार्द अपने संगीत गुरुजनों  इमानुअल मिशन स्कूल जिले के समस्त मीडिया प्रतिनिधियो और संपूर्ण जिलावासियों आदि को इस का श्रेय देते है। गौरतलब है कि इन बच्चों को जैसलमेर में समय-समय आयोजित राष्ट्रीय पर्वो गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस समारोह जैसलमेर स्थापना दिवस समारोह के मौके पर भी जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। इसके अलावा जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला मोहम्मदरफी मुकेश नाईट किशोर नाईट महेन्द्र कपूर नाईट में भी दोनों भाई-बहन ने शानदार गानों की प्रस्तुतीयॉं दी है। जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता  जम के रखना कदम  में भी उत्कृष्ठ प्रस्तुती देकर इन्होंने संगीत क्षेत्र में प्रथम स्थान अर्जित कर जैसलमेर जिले के नाम रौशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले