Translate


Home » जैसलमेर » डॉ बुनकर ने चिकित्सा संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण

डॉ बुनकर ने चिकित्सा संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
92 Views

लू तापघात से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओ का  लिया जायजा

मधुहीर राजस्थान

जैसलमेर ( चुतराराम देवपाल ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर  द्वारा रविवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाठी व रामदेवरा तथा जिला अस्पताल पोकरण का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया डॉ बुनकर द्वारा चिकित्सा संस्थानो के  वार्ड दवा वितरण केंद्रों व कोल्ड चेन पोइंट का निरीक्षण किया गया उन्होंने पीएचसी लाठी में डॉ बाबू सिंह  पीएचसी रामदेवरा में डॉ भवानी सिंह तथा पोकरण में पीएमओ डॉ अनिल गुप्ता से प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आमजन को  बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लाभ प्रदान  करने के निर्देश दिए उन्होंने विभागीय कार्मिकों से लू – तापघात को दृष्टिगत रखते हुए  चिकित्सा संस्थान पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली उन्होंने वार्डो में लगे कूलरो में  व पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा प्रदान की जाने वाली मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओ  साफ सफाई व्यवस्था मौसमी बीमारियों की रोकथाम एंटी लार्वा  गतिविधियों के बारे में  विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों पर व्यवस्थाएं माकूल पाई गई  डॉ बुनकर द्वारा लाठी में 108 एंबुलेंस का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पीएचसी लाठी में पर्याप्त मात्रा में कूलर तथा रामदेवरा में एसी क्रियाशील थे निरीक्षण के दौरान जिला लेखा प्रबंधक शिव पुरी ने लेखा संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले