बीकानेर-मदुरै-बीकानेर भी तीन ट्रिप के लिए हुई रद्द
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल पर काजीपेट-बल्हारशाह रेल खंड के मध्य तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली दो ट्रेनें रद्द की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त रेल मार्ग पर आसिफाबाद रोड-रेशमी रोड स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जा रहा है जिसके कारण भगत की कोठी-मन्नारगुडी एक्सप्रेस दो तथा मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस तीन ट्रिप रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन 22673 भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी सुपरफास्ट वीकली भगत की कोठी से 27 जून व 4 जुलाई तथा ट्रेन 22674 मन्नारगुड़ी-भगत की कोठी सुपरफास्ट 24 जून व एक जुलाई को रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन 22631 मदुरै-बीकानेर अणुव्रत एसी वीकली स्पेशल एक्सप्रेस 20 व 27 जून और 4 जुलाई को मदुरै से तथा ट्रेन 22632 बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस 23 व 30 जून और 7 जुलाई को बीकानेर से रद्द रहेगी।

