130 Views
मधुहीर राजस्थान
कुचेरा ( सुरेन्द्र सिंह गुर्जर)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जुंजाला में आज एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक धर्माराम कड़वासरा ने बताया कि विद्यार्थी पिंकी गुर्जर के अभिभावक पतासी देवी ने आज विद्यालय में अशोक, मीठा नीम, व बेलपत्र का वृक्षारोपण किया। स्काउट ने स्पेशल क्लेप द्वारा स्वागत किया शिक्षक श्री बाबूलाल ने विद्यार्थियों को अधिकाधिक वृक्षारोपण करने और उनकी रखवाली करने की बात कही। इसी दौरान श्री देवाराम, रजनी राय, आशा शर्मा ,संतोष जांगिड़ ने अपने विचार व्यक्त किया।

