Translate


Home » जैसलमेर » *लोकदेवता बाबा रामदेव का भादवा मेला होगा 5 सितम्बर से शुरू

*लोकदेवता बाबा रामदेव का भादवा मेला होगा 5 सितम्बर से शुरू

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
102 Views

रामदेवरा मेले में मेलार्थियों के लिए बेहतर हो व्यवस्थाएं – मेहरा

मधुहीर राजस्थान

जैसलमेर (अमित डांगरा ) । सम्भागीय आयुक्त जोधपुर बी.एल.मेहरा ने आगामी 5 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले पश्चिमी राजस्थान के सुविख्यात ’’बाबा रामदेवरा मेला की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के लिये समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले एवं व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सम्पादित करें कि हर मेलार्थी सुविधापूर्वक बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन कर सकें।
सम्भागीय आयुक्त मेहरा ने सोमवार को ग्राम पंचायत रामदेवरा के सभागार में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक मे जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, उपखण्ड अधिकारी पोकरण एवं मेलाधिकारी रामदेवरा प्रभजोतसिंह गिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण गोपालसिंह, विकास अधिकारी नरपतसिंह, सरपंच रामदेवरा समन्दरसिंह तंवर के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी, मन्दिर समिति के पदाधिकारी, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सम्भागीय आयुक्त मेहरा ने मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सम्बन्ध में जो कार्य एवं दायित्व उन्हें सौंपे है, उन्हें समय सीमा में सम्पादित कर मेलार्थियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं जुटाएं ताकि बाबा के दरबार में आने वाला हर मेलार्थी यहां की व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर जाए और यहां की याद अपने साथ ले जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ग्राम पंचायत एवं मन्दिर समिति का विशेष दायित्व रहता है इसलिए वे पूरे मेले में सफाई व्यवस्था को बहुत ही बेहतर कराएं, वहीं रामसरोवर तालाब पर सुरक्षा एवं लाईट व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध करे। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में सीसी टीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लबालब पानी से भरे रामसरोवर तालाब पर डूबने की घटना ना हो इसके लिये पर्याप्त मात्रा में कुशल तैराकों की व्यवस्था अभी से ही करवाना सुनिश्चित करलें।
उन्होंने आशा जताई कि हम सब मिलकर इस बार रामदेवरा मेले में बहुत ही अच्छी व्यवस्था मेलार्थियों के लिए करेगे, उसी भावना से पूरी टीम कार्य करे। उन्होंने प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि हर कार्य निर्धारित समय में पूरा हो।
उन्होंने सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा के कारण मेला परिसर में जो भी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है उसकी शीघ्र मरम्मत करवा दें।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए स्वच्छ पीने के मीठे पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। उन्होंनें निर्देश दिये कि वे मेले के दौरान टूंटी लगे हुए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था के साथ ही मुख्य मार्गों पर अधिकाधिक सार्वजनिक नल लगाने की व्यवस्था करें।
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु रुप से संचालन के लिए मेले के दौरान लगाए जाने वालें चिकित्सा स्टॉफ की समुचित व्यवस्था कर दें एंव यहां निःशुल्क जांच योजना और निःशुल्क दवा योजना का लाभ श्रद्धालुओं को मिल सके इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य प्रदार्था के सेम्पल जांच के लिए खाद्य निरीक्षक मय टीम की उचित व्यवस्था कर दें एवं साथ ही कहा कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दूषित खाद्य सामग्री बिक्री नहीं हो। उन्होंने मेले में पर्याप्त एम्बूलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे पूर्व वर्षाे के अनुरुप मेले में चेक पोस्टें संचालित करवा दें एवं यह सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान अवैध वाहन एवं ओवरलोडिंग वाहन किसी भी सूरत में नहीं आवें और चैकिंग व्यवस्था पर विशेश ध्यान दिये जाने पर जोर दिया। उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते मेलार्थियों के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था जुटा लें एवं ज्यों-ज्यों मेले के दौरान अधिक यात्री भार हो उस हिसाब से अतिरिक्त बसों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करना सुनिश्चित करावें। उन्होंने पोकरण से रामदेवरा के बीच शटल बसें चलाने को कहा।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति 24 घण्टें सप्लाई हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दें। उन्होंनें समय रहते ढ़ीले तारों को खींच कर सही करने, पर्याप्त मात्रा में विद्युत ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करने निर्देश प्रदान किए। उन्होंनें यह भी निर्देश दिए मेले के दौरान निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करें।
सम्भागीय आयुक्त ने रसद अधिकारी को सख्त हिदायत दी कि मेले के दौरान पेट्रोल बोतल में भरकर बिक्री नहीं की जाए तथा घरेलू गैस को वाणिज्यिक उपयोग में नहीं लिया जाए।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बैठक में बताया कि रामदेवरा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है। वहीं मेले में यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे इसके लिये यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए जाएगें। इसके साथ ही मेले में जेब कतरों एवं अन्य अवॉंछनीय लोगों पर कड़ी नजर रखने के लिए सादा वर्दीधारक पुलिसकर्मी भी तैनात रहेगें एवं वे पूरी चौकसी बरतेगें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने मेले के संबंध में अब तक की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि संम्भागीय आयुक्त ने जो दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए है उसकी पालना निर्धारित समय सीमा में कर लें। मेलाधिकारी प्रभजोतसिंह गिल ने रामदेवरा मेले में यात्रियों की आवक को देखते हुए मंदिर समिति एवं मेला प्रशासन द्वारा की जा रही सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी एवं कहा कि ग्राम पंचायत के सहयोग से सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले