61 Views
शोक सभा जा रहे दो लोग घायल, पैर और सिर में गंभीर चोट के चलते अजमेर रेफर
मधुहीर राजस्थान
डेगाना (रणवीर सिंह )। डेगाना में स्टेट हाईवे पर पूंदलौता के पास एक सड़क हादसा हुआ। हादसे में पूंदलौता निवासी 60 वर्षीय बीरमा मेघवाल और जगदीश मेघवाल घायल हो गए। दोनों थला की ढाणी से पुंदलौता में एक शोक सभा में जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत डेगाना के राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, बीरमा राम के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है। जगदीश के भी गंभीर चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया। डेगाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों का बयान दर्ज किया। पुलिस ने मौका रिपोर्ट तैयार कर जांच शुरू कर दी है।



