पोस्टर का विमोचन किया
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। गणगौर विहार तनावड़ा में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक शाम माताजी के नाम भजन संध्या का आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है। कार्यक्रम रतन सिंह राठौड़ के सौजन्य से करवाया जा रहा है। कार्यक्रम 15 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय भजन सम्राटों द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। इस भजन संध्या में शिरकत करने वाले प्रमुख भजन गायकों में मोइनुद्दीन मनचला, महेंद्र सिंह राठौड़, महावीर सांखला, गजेंद्र राव, संजय पंचारिया, मशरूम मनचला, नरेन्द्र कुमावत, पूजा सिंह राठौड़, तथा उम्मेद सिंह साथीन प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, समाजसेवी, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति भी रहेगी। आयोजकों ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की हैं कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर धर्म-भक्ति और संस्कृति से परिपूर्ण इस संध्या को सफल बनाने में सहयोग करे।



