मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। निकटवर्ती बनाड़ खोखरिया रोड पर रेलवे टे्रक पार करते एक वृद्ध की टे्रन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से बनाड़ थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि बुचकला पीपाड़ शहर निवासी 67 साल के भीमसिंह पुत्र इंद्र सिंह बनाड़ खोखरिया रेलवे टे्रक पार कर रहे थे। तब एक टे्रन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। उनके पुत्र छोटूसिंह ने इस बारे में मर्ग में रिपोर्ट दी। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुुपुर्द किया गया।
मानसिक विमंदित गृह में बालक की मौत –
शहर के मंडोर स्थित गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह में भर्ती 11 साल के प्रताप नाम के बालक की अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। विमंदित गृह के सुपरवाइजर प्रकाश कुमार ने मंडोर थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी।
युवक ने पंदा लगाकर दी जान-
सूरसागर के रावटी क्षेत्र में रहने वाले 38 वर्षीय नरेश पुत्र रामलाल ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला। उसके भाई दिनेश ने इस बारे में सूरसागर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
सडक़ हादसे में घायल की मौत –
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में 19 ई सीएचबी निवासी हुलासराम पुत्र नथूराम आचार्य ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र मेलास 13 अक्टूबर की रात में चांद विलास नमकीन के पास में आया था। वह बाइक लेकर निकल रहा था तब किसी वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके पुत्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। चौहाबो पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।



