मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। बनाड़ और करवड़ थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में घायल दो लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किए।
करवड़ पुलिस ने बताया कि बासनी डांवरा खेड़ापा निवासी जेठाराम पुत्र बचनाराम गुर्जर अपनी बाइक लेकर टूट की बाडी से जा रहा था। तब वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन अब उसकी मौत हो गई। उसके भाई भूराराम ने मामला दर्ज करवाया। जांच हैडकांस्टेबल सवाई सिंह की तरफ से की जा रही है। दूसरी तरफ बनाड़ पुलिस थाने में लोहारों का बास आसोप निवासी पुखराज पुत्र जवरीलाल लुहार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके बड़े पिता बाइक लेकर दइकड़ा गांव की सरहद से जा रहे थे। तब किसी अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी। उसके बड़े पिता को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, लेकिन अब उनकी मौत हो गई।



