चोरी किया गया वाहन बरामद
मधुहीर राजस्थान
जैसलमेर (चुतराराम देवपाल) । पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेषानुसार दिनांक 28.05.2024 को प्रार्थी भागीरथसिंह पुत्र किसनसिंह जाति राजपुरोहित निवासी झाबरा ने पुलिस थान पोकरण पर रिपोर्ट पेश की कि मेरा वाहन बोलेरा केम्पर गोल्ड नम्बर आर जे 15 जीए 2707 दिनांक 26.05.2024 की रात को होटल देवरंग के आगे खडी की थी जिसको दिनांक 26.05.2024 की रात्री को अज्ञात चोरो द्वारा उक्त मेरे वाहन को चुरा कर ले गए। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।वाहन चोरी की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेषानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में भवानीसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण के निकटतम सुपरविजन में राजुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर टीम द्वारा 250 किमी तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो व चोरी की गई वाहन बोलेरों केम्पर आर जे 15 जीए 2707 का लगातार पीछा करते हुए मुखबिर सूचना व आसूचना के आधार पर मुल्जिमान बुधानाथ पुत्र लूणनाथ जाति जोगी निवासी राजमथाई व ओमनाथ पुत्र बुधानाथ जाति जोगी निवासी तिलक नगर पुलिस थाना रीको जिला बाडमेर को गिरफतार कर मुल्जिमान के कब्जा से चोरी गई बोलेरो कैम्पर बरामद की गई। गिरफतार शुदा मुल्जिमान बुधानाथ व ओमनाथ काफी शातिर व बदमाश प्रवृति के वाहन चोर होने पर गहन पुछताछ व अनुसंधान जारी हैं।
मुल्जिमान द्वारा स्वीकार की गई वारदातें – दिनांक 24.05.2024 की रात को चोखा पुलिस थाना राजीव गांधी नगर से वाहन बोलेरोें चोरी करना। दिनांक 29.05.2024 की रात को कस्बा बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा से बोलरो केम्पर चोरी करना।
