Translate


Home » जोधपुर » महाराजा गज सिंह जी व महारानी हेमलता राजेश जी ने मतदान किया

महाराजा गज सिंह जी व महारानी हेमलता राजेश जी ने मतदान किया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
73 Views

जोधपुर 26 अप्रैल। महाराजा गज सिंह जी व महारानी हेमलता राज्ये जी ने लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रातानाडा में स्थित मतदान केंद्र पर प्रातः 11:30 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदाताओं को घर से बाहर निकाल कर मतदान करने की अपील की

महाराजा गज सिंह जी के निजी सचिव श्री जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि महाराजा गज सिंह जी व महारानी हेमलता राज्ये जी ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो भी मतदाता अपने घरों में बैठे हैं और अभी तक मतदान नहीं किया है ,लोकतंत्र के इस महान पर्व में अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता के मतदान से ही सरकार बनती है। उन्होंने कहा कि हम सब की जागरूकता से ही मजबूत सरकार बनती है। उन्होंने कहा कि मतदान करना मतदाता का हक है और इस हक को अवश्य निभाया जावे। उन्होंने कहा कि देश में ईमानदार और स्वच्छ प्रशासन चलाने वाली मजबूत सरकार बने इसके लिए सबको मतदान में भागीदारी निभानी चाहिए।

मतदान केंद्र पर अपनायत से मिले महाराजा गज सिंह

महाराजा गज सिंह जी के निजी सचिव श्री जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि महाराजा गज सिंह के प्रति जोधपुर के नागरिकों में आज भी पूरे सम्मान का भाव हमेशा रहता है। मतदान केंद्र पर अनेक लोगों ने उनको देखा तो सम्मान के साथ अभिवादन किया उनसे बातचीत की व हमेशा की तरह अपणायत से महाराजा ने सभी से बातचीत की ,उनका अभिवादन स्वीकार किया, उनके हाल-चाल जाने। इस मौके पर सेनाचार्य अचलानंद महाराज महाराज व कल्याण सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले