मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर के मंडी इलाके इन दिनों हाइलाइट है। गत दिनों मंडोर मंडी में नकली नोट छापने का मामला पकड़ा गया था। अब कृषि मंडी में एक दुकान में चल रहे जुआघर का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से आठ जुआरियों को पकड़ा और 41 हजार 250 रुपए जब्त किए है। इसके अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर भी जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। महामंदिर पुलिस ने कृषि मंडी स्थित श्रीराम मार्केट में एक दुकान में चल रहे जुआखाने की सूचना पर रेड दी। पुलिस ने वहां जुआ खेल रहे आठ लोगों तेलियों की गली नागौरी गेट निवासी रइसुद्दीन पुत्र मोईनुद्दीन, चाणक्य नगर मंडोर निवासी विजय सिंह पुत्र नैनसिंह, जनता कॉलोनी खेतानाडी निवासी अजीम पुत्र असलम मोहम्मद, भदवासिया माता का थान निवासी जाहिद पुत्र मोहम्मद रफीक, तेलियों की गली नागौरी गेट निवासी सोनू चौहान पुत्र इमामुद्दीन, बड़ा बास मथानिया निवासी महेंद्र पुत्र हनुमान कुम्हार, बुचेटी खेड़ापा निवासी गणपत पुत्र जयराम एवं उदयमंदिर गफूखां चक्की के पास रहने वाले शैतान पुत्र रोशन खां को पकड़ा। इनके पास से पुलिस 41 हजार 250 रुपए जब्त किए है। दूसरी तरफ उदयमंदिर थाने के एएसआई नाथूराम ने पब्लिक पार्क में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे अलमुदीन पुत्र मुमताज खां, गुलफाम पुत्र जान मोहम्मद, मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद जफर को गिरफ्तार किया। वहीं प्रतापनगर सदर थाने के एसआई देवाराम ने फैजे आम मस्जिद के पास अंकों के आधार पर गुब्बाखाई कर रहे अय्युब शाह पुत्र अब्दुल सतार शाह को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 2350 रुपए की राशि और पर्चियां जब्त की। इधर सदर कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार यादव ने कबाडख़ाना घंटाघर परसिर में गुब्बाखाई कर रहे प्रवीम परिहार पुत्र ओमप्रकाश परिहार को पकड़ा और 1120 रुपए जब्त किए जबकि सदर बाजार पुलिस ने बंबा मोहल्ला निवासी मोहम्मद युसुफ को पकड़ा और रुपए जब्त किए।



