78 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर शातिर ठग ने आन लाईन ठगी एक मार्बल कारीगर के साथ कर दी।
सदर बाजार थाने में दी रिपोर्ट में सोजती गेट के अन्दर मेडती सिलावटान का बास निवासी मोहम्मद फाईज पुत्र फजल रबी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया की इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर बाजार में निवेश का लिंक भेजा और अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और आरोपी ने उसके बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल करके उसके खाते से आन लाईन नकदी निकासी ले ली।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।



