136 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। एक युवक ने घर पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जबकि अपना घर आश्रम में रहने वाले एक बुर्जुग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी श्रीमती हेमा पत्नी राजेश धोबी ने पुलिस को बताया कि 19 जून को उसके पुत्र ललित (27) ने घर पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
शा ीनगर थाने में दी रिपोर्ट में अपना घर आश्रम के सेवादार बाबूलाल पुत्र मादाराम जाट ने पुलिस को बताया कि अपना घर में रहने वाले आरिफ (70) वर्ष को तबीयत बिगडऩे पर एमडीएम अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया था जहां पर उसने दौराने इलाज दम तोड़ दिया।



