82 Views
इस खबर से संबंधित पूरा वीडियों देखें –
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर/बिलाड़ा (बहादुर सिंह चौहान)। आज बिलाड़ा में जन समस्याओं को लेकर पार्षद त्रिलोक नेनीवाल सदस्य जिला आयोजना समिति जोधपुर ने समस्याओं को लेकर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी की गाड़ी के आगे बैठ गए। इस पर अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह काबा, सफाई निरीक्षक संजय सोलंकी ने आमजन की समस्या को सुनकर मौके पर पार्षद त्रिलोक नेनीवाल को लेकर पहुंचे। ई ओ नरेंद्र सिंह काबा ने तुरंत प्रभाव से उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर किया जिस पर स्थानीय लोगों ने ई ओ नरेंद्र सिंह के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर शकील अहमद, चन्दना राम रैगर, इशाक अहमद, गोठी कुम्हार, हरि भाई सिन्धी ,जहुर खा तेली, बाबू भाई मेघवाल, संपूर्ण बस स्टैंड हाथ ठेले ग्रुप्स उपस्थिति थे।
