Translate


Home » जोधपुर » मां को दिखाया बेटे की आत्मा के भटकने का भय, जेवर चुराकर फरार

मां को दिखाया बेटे की आत्मा के भटकने का भय, जेवर चुराकर फरार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
40 Views

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। एक बुजुर्ग महिला के साथ दूसरी अज्ञात महिला ने ठगी कर ली। उसके बेटे की तस्वीर को देखकर उसकी आत्मा के भटकाव की बात की और घर की परेशानियां बताई। बाद में वृद्धा के पहने गहने उतरवाए और एक कपड़े में बांध कर गांठ लगा दी। रविवार शाम को जब कपड़े की गांठे खोली तो गहने नदारद थे। पीडि़ता ने घटनाक्रम को लेकर सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से महिला का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
घटना बाईजी का तालाब नवल आश्रम के पास रहने वाली शंकुतला पत्नी राधेश्याम वाल्मिकी के साथ हुई। रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह पौने दस बजे के आस पास एक महिला क्रीम मेहरून रंग की साड़ी पहने उसके घर के अंदर मांगने के लिए आ गई। उसके पास में मेहरून रंग का बैग भी था। बाद में वह पानी पिलाने का कहने लगी। इस पर अंजान महिला को शंकुतला ने पानी लाकर दिया, तब उसने हाथ देखा और फिर बेटे की तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह बेटा है क्या? हामी भरने के बाद कहा कि उसकी आत्मा भटक रही है। वह भगवान के घर नहीं गया है। उसका उपाय करना पड़ेगा। ऐसा कहकर बुजुर्ग शंकुतला के कानों के टॉप्स 5 ग्राम, पैरों की छड़ा जोड़ी 35 तोला खुलवाने के बाद ध्यान बंटाकर एक कपड़ें में बांध कर दिए और उसे जलते दीपक के नीचे गेंहू या चावल के नीचे रखने को कहा। कपड़ें की गांठ शाम को पूजा के समय खोलने को कहा गया। शाम को वृद्ध शंकुतला के पोते ने जब कपड़े की गांठ खोली तो गहने नदारद थे। जिस महिला ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया उसके हाथ में सफेद डायरी होने के साथ बैग पर ओम नमो नारायण लिखा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले