306 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। कुड़ी भगतासनी थाने के SHO हमीर सिंह के समर्थन में अब स्वयं पुलिसकर्मी खुलकर सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार उनके पक्ष में स्टेटस लगाए जा रहे हैं। इनमें “हमारा हमीर और हमारा ज़मीर सही है” जैसे संदेश लिखकर समर्थन जताया जा रहा है।
जोधपुर। कुड़ी भगतासनी थाने के SHO हमीर सिंह के समर्थन में अब स्वयं पुलिसकर्मी खुलकर सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार उनके पक्ष में स्टेटस लगाए जा रहे हैं। इनमें “हमारा हमीर और हमारा ज़मीर सही है” जैसे संदेश लिखकर समर्थन जताया जा रहा है।
पुलिसकर्मियों का कहना है कि SHO हमीर सिंह एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासनप्रिय अधिकारी हैं, जिन्होंने हमेशा कानून के दायरे में रहकर काम किया है। सोशल मीडिया पर लगाए गए स्टेटस के ज़रिए पुलिस बल ने यह संकेत दिया है कि वे अपने अधिकारी के साथ मजबूती से खड़े हैं।
मामले को लेकर पुलिस महकमे के भीतर भी खासी हलचल देखी जा रही है। जहां एक ओर कुछ वर्गों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी खुलकर SHO के समर्थन में आ गए हैं। इससे यह मामला अब सोशल मीडिया से निकलकर आम चर्चा का विषय बन चुका है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह खुले समर्थन के पीछे विभागीय एकजुटता और मनोबल दिखाने की कोशिश भी मानी जा रही है।


