Translate


Home » जोधपुर » रंग सागर ऑयल पेंट के गोदाम-दुकान में भीषण आग लगी

रंग सागर ऑयल पेंट के गोदाम-दुकान में भीषण आग लगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
427 Views

इस खबर से संबंधित वीडियों देखें –

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर में गुरूवार को रंगसागर ऑयल पेंट के गोदाम-दुकान में भीषण आग लग गई। गोदाम में ऑयल पेंट के ड्रम होने के कारण रुक-रुककर ब्लास्ट होने लगे। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही। फायर ब्रिगेड की स्काई लिफ्ट भी मौके पर पहुंची है। वहीं एयरफोर्स की भी एक दमकल पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9.45 बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के पास प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र (नेचुरोपैथी सेंटर) की गली में स्थित ऑयल पेंट के गोदाम-दुकान में लगी। रंग सागर नाम से तीन मंजिला दुकान और गोदाम में ग्राउंड से लेकर तीसरी मंजिल तक आग लग गई। आग लगने के बाद लगातार ड्रम फटने से विस्फोट होने लगे। एकबारगी दमकलों को भी यहां से हटना पड़ा। मैन रोड पर रास्ता रोका गया और आरएसी के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।
गोदाम कलर-पेंट का बताया जा रहा है। इनमें अत्यधिक मात्रा में ऑयल स्पिनर स्प्रिट भरा हुआ है। आग लगने के बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना के बाद 5 दमकलें मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं। मौके पर प्रताप नगर एसीपी रविंद्र बोथरा सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे। नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली।
प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में मरीज भर्ती, खाली किया
ऑयल पेंट गोदाम के पास स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र (नेचुरोपैथी सेंटर) में मरीजों और स्टाफ को सेंटर के दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट किया गया है, ताकि विस्फोट की स्थिति में ज्यादा नुकसान नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले