मधुहीर राजस्थान
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश पर बीकानेर के सीएमएचओ को एपीओ करने की सख्त कार्रवाई के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट एक्टिव मोड पर आ गया है। कार्यवाहक सीएमएचओ दो दिन से ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों के निरीक्षण में लगे हैं। रविवार को पूगल के सरकारी अस्पताल में लगाए गए मेडिकल कॉलेज के 21 में से बीस डॉक्टर सीट पर नहीं थे। अब इनको नोटिस देने क तैयारी की जा रही है।
रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता और ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार मीणा ने खाजूवाला और पूगल के विभिन्न चिकित्सा संस्थानो का औचक निरीक्षण किया गया। उप जिला अस्पताल पूगल में निरीक्षण के दौरान हीट वेव संबधित वॉर्ड में कमियां पाई गई जिन्हे तुरन्त प्रभाव से दुरस्त करवाने के निर्देश दिए गए। यहां एक चिकित्सक के अलावा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित सभी चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। संस्थान में 2 नर्सिंग अधिकारी के अलावा यूटीबी और नियमित सभी नर्सिंग अधिकारी अनुपस्थित थे। जिन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पीबीएम चिक्तिसालय से कार्यरत 21 रेजिडेंट डॉक्टर्स में से केवल एक उपस्थित था, जबकि शेष 20 अनुपस्थित थे। इस बारे में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक को दूरभाष पर सूचना दी गई और पत्र भेजकर उक्त के सम्बंध में सूचित किया गया।
