46 Views
मधुहीर राजस्थान
बालोतरा | धरेंद्र पद्मावती जागृत मंडल के राष्ट्रीय संरक्षक व राष्ट्रीय संत आचार्य संजय मुनि को प्राणी मात्र के कल्याण के लिए राष्ट्रव्यापी जनकल्याणकारी योजना के साथ समाज में स्वच्छता एवं सकारात्मकता का वातावरण बनाने पर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। अरविंद मदानी ने बताया कि यह मानद उपाधि अभिनंदन पत्र के साथ आचार्य संजय मुनि को हरिभद्र सुरी मंदिर परिसर पर नाकौड़ा पार्श्वनाथ मंदिर की सातवीं वर्षगांठ पर ध्वाजा समारोह में सकल श्रीसंघ राजस्थान सरकार की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक निंबाहेड़ा श्रीचंद कृपलानी, चितौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, महावीर जैन मंडल, श्री नाकोडा पूनम बस यात्रा मंडल, विरासत एवं विकास संस्थान की ओर से प्रदान किया। इस अवसर पर पवन पटवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष बंब, प्रमोद सिंघवी आदि उपस्थित थे।
