119 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर के भगत की कोठी गली नंबर 2 में किराए पर रहने वाले एक शख्स के कमरें से अज्ञात चोर उसका पर्स और जेवरात चोरी कर ले गया। पर्स में दस हजार रूपए थे। पीडि़त ने भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी है।
पुलिस ने बताया कि मूलत: बिलाड़ा तहसील के खेजड़ला स्थित जाटों का बास हाल भगत की कोठी गली नंबर 2 में किराए पर रहने वाले रामनिवास पुत्र भंवरराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शनिवार की रात 11 बजे वह ऊपर वाले कमरें में बाहर सो रहा था। नीचे कमरें में टेबल पर उसका पर्स, सोने की दो अंगूठी और चांदी की 3 सौ ग्राम कडिय़ां पड़ी थी। सुबह उठने पर यह सामान वहां नहीं मिला। कोई उसे चुरा ले गया। पर्स में दस हजार रूपए थे। कमरें में सीढिय़ों पर लॉक भी लगा रखा था। फिलहाल भगत की कोठी थाना पुलिस इसमें जांच कर रही है।

