विरोध करने पर निगमकर्मियों ने कई ठेले पलटे
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। नगर निगम दक्षिण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने गुरुवार को पाल रोड पर कार्यवाही करते हुए सडक़ किनारे अवैध रूप से खड़े ठेला चालकों को हटाया। साथ ही उनका सामान भी जब्त कर लिया। इस दौरान ठेला चालकों ने विरोध किया तो निगमकर्मियों ने ठेले भी उलट दिए। यहां कार्यवाही के दौरान नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ भी पहुंची।
दरअसल पालरोड पर बारहवीं रोड चौराहा से लेकर हनवंत स्कूल, मिल्क मैन कॉलोनी के बाहर बड़ी संख्या में ठेला चालक सडक़ पर काबिज है। इनमें अधिकांश सब्जी व फल बेचने वाले ठेला चालक है। यहां काफी संख्या में ठेला चालकों ने सडक़ पर कब्जा जमा रखा है जिससे यहां सडक़ सीमा भी कम हो गई है। इससे यहां यातायात बाधित हो रहा था। निगम कर्मियों ने पहले भी उन्हें कई बार यहां से हटाया लेकिन वह वापस यहां आ जाते है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों ने भी कई बार नगर निगम में शिकायतें की है। इस पर गुरुवार को सुबह निगम कर्मियों का दस्ता यहां पहुंचा और यहां काबिज ठेला चालकों को हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान महापौर वनिता सेठ भी वहां पहुंची और ठेला चालकों को निर्धारित स्थानों पर अपना व्यवसाय करने के लिए कहा।



