68 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL-2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। शुक्रवार को टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराया। बेंगलुरु ने 17 साल के बाद चेन्नई को उसी के घर में हराया। पिछली बार टीम ने 2008 के सीजन में जीत हासिल की थी। चेपॉक स्टेडियम में 197 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। पूर्व कप्तान एमएस धोनी 16 बॉल पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 3 चौके और दो छक्के लगाए। रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने 25 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। यश दयाल और लियम लिविंगस्टन को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट भुवनेश्वर के खाते में आया। इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग कर रही बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रन बनाए। फिल सॉल्ट 32, विराट कोहली 31 और देवदत्त पडिक्कल 27 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई से नूर अहमद ने 3 और मथीश पथिराना ने 2 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला।
