363 Views
बहादुर सिंह चौहान

बुधवार की सुबह देशवासियों के दिलों का सुकून दिलाने वाली खबर मिली। भारत ने मंगलवार की देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के कुल 9 आतंकी ठिकानों बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में एयर स्ट्राइक करते हुए आतंक के ठिकानों को तबाह कर दिया। इस एयर स्ट्राइक को ‘‘ऑपरेशन सिंदूर‘‘ नाम दिया गया।
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को निशाना बनाने के इरादे से टारगेट सेलेक्ट किए थे।
इस पूरे एयर स्ट्राइक का नाम ‘‘ऑपरेशन सिंदूर‘‘ नाम इसलिए भी है क्योंकि आतंकियों का यह हमला हमारी बहिनों के सिंदूर पर किया गया। छुट्टिया कश्मीर मनाने गई हमारी बहिनों के सिंदूर को आतंकियों ने बड़ी बर्बरता से मिटा दिया था। ये तो सिर्फ टेªलर ही है, अभी बदला लेना तो बाकी है। हिन्दुस्तान हमेशा से ही शांतिप्रिय देश रहा है, जिसकी पूरी दुनिया में एक साफ-सुथरी छवि कायम है। हमारा देश कभी पहल नहीं करता है। लेकिन इस बार पाकिस्तान से अपनी सारी हदे पार कर दी थी, जिसके कारण हिन्दुस्तान को यह सख्त कदम उठाना पड़ा। भारत के इस एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान रो उठा। मजेदार बात यह है कि इस बार पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर लिया कि हमारे देश पर हिन्दुस्तान ने एयर स्ट्राइक की है, नहीं तो पाकिस्तान हमेशा से ही भारत द्वारा की गई कार्यवाही को नकारता रहा है।
मंगलवार को जब देशवासी चैन की गहरी नींद ले रहे थे तब हमारी एयरफोर्स के जांबाज फाइटर पायलट आतंकियों के ठिकानों को बर्बाद कर रहे थे। इस हमले ने पाकिस्तान की नींद हराम कद दी। पूरे पाकिस्तान में डर और भय का माहौल व्याप्त हो गया है साथ ही मदद के लिए अमेरिका से भी गुहार लगाने लग गया है कि हमे हिन्दुस्तान से बचा लो और जगह जगह मदद की भीख मांगने में जुट गया है।
प्रधानमं़त्री नरेन्द्र मोदी ने यह बात पहले से ही स्पष्ट कर दी थी कि मैं इंतजार नहीं कर सकता हूं। पहलगाम हमले के गुनाहगारों को बहुत बड़ी सजा मिलेंगी और ऐसी सजा मिलेगी कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। यह बात तो वास्ताव में सच साबित हो गई क्योंकि पाकिस्तान ने इस एयर स्ट्राइक की कभी ख्वाब में भी कल्पना नहीं की थी। वो तो अपना समय सीमा पर युद्धाभ्यास में बर्बाद करता रहा और हिन्दुस्तान ने पाकिस्तान को अपना जवाब दे दिया। पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक और आक्रामक जैसे दो तरफे प्रहार ने उसकी कमर तोड़ दी है।
भारत ने 5 प्रमुख देशों को इस हमले की जानकारी भी दे दी और चेता भी दिया कि पाकिस्तान ने फिर से किसी भी प्रकार की हिमाकत की तो हिन्दुस्तान द्वारा फिर से कोई बड़ा सख्त कदम उठाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह डिप्लोमेटिक रणनीति वाकई में काबिले तारीफ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रमुख देशों से पहले ही अच्छे रिश्ते बनाए थे कि उनका विरोध करने का कोई भी देश सोच भी नहीं सकता क्योंकि उनको पता है कि हिन्दुस्तान कभी पहल नहीं करेगा लेकिन कोई हिन्दुस्तान की तरफ बुरी नजर रखता है तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
