Translate


Home » जोधपुर » कुड़ी ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : शराब के नशे की मस्ती में राह चलते युवक की डंडा मारकर की थी हत्या

कुड़ी ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : शराब के नशे की मस्ती में राह चलते युवक की डंडा मारकर की थी हत्या

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
100 Views
चार दिन बाद पुलिस का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग निरूद्ध, तीन किलोमीटर तक कैमरें और मोबाइल डिटेल जांची

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर के कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना क्षेत्र संगरिया पुल की साइड आनन्द नगर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर बनी दुकानों के सामने चार दिन पहले पुलिस ने एक युवक का रक्त रंजित शव बरामद किया था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगने पर अनुसंधान आरंभ किया गया। इस बारे में पहले मृतक की पहचान की गई फिर परिजन की तरफ से हत्या का प्रकरण दर्ज किया। चार दिन तक पुलिस ने आस पास के तीन किलोमीटर एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ वहां से निकलने वाले राहगीरों के मोबाइल डिटेल चैक किए। आखिरकार पुलिस के हाथ सफलता लगी और हत्या का आज खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के साथ नाबालिग को निरूद्ध किया। हत्या की कोई खास वजह सामने नहीं आई है। आरोपी शराब के नशे में थे और मस्ती में वहां से निकलने वाले राहगीर पर हमले की फिराक में थे। मृतक वहां से पैदल निकला और उस पर लठ्ठ से हमला कर दिया। फिर अपनी बाइक लेकर भाग गए। पुलिस आरोपियों से अब पूछताछ में जुटी है।
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह, डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज निर्देशानुसार व एडीसीपी वेस्ट निशांत भारद्वाज, एसीपी बोरनाडा आनंदसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में कुड़ी थानाधिकारी हमीरसिंह ने कुड़ी ब्लाइंड मर्डर का आज खुलासा किया। पुलिस ने प्रकरण में बालोतरा जसोल के पारलू हाल कुड़ी भगतासनी सेक्टर 9 निवासी राहुल सिंह गहलोत पुत्र उम्मेद सिंह को गिरफ्तार करने के  साथ उसके साथी नाबालिग को निरूद्ध किया है।
तीन किलोमीटर तक खंगाले कैमरें और मोबाइल लोकेशन :
पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए घटनास्थल से लेकर आस पास तीन किलोमीटर दायरे तक सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। साथ ही रात में वहां से निकलने वाले लोगों की मोबाइल कॉल डिटेल जांची गई तब आरेापियों तक पता लगा। मोबाइल नंबरों का बारिकी से विश£ेषण किया गया।
यह है मामला :
पुलिस निरीक्षक हमीर सिंह ने बताया कि 5 जुलाई को की सुबह सूचना मिली कि संागरिया पुल की साइड में  आनन्द नगर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर बनी दुकानों के सामने एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। बाद में मृतक की पहचान विजय कुमार पुत्र प्रभुराम जाट निवासी गावं महलाना दिखनाद पुलिस थाना राजगढ चूरू के रूप में की गई। मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड टीम को बुलवाया गया और साक्ष्य जुटाए गए। इस बारे में उसकी चाचा हरिसिंह पुत्र गुगनराम ने हत्या की रिपोर्ट दी थी।
मृतक करता था पैकर्स एण्ड मूवर्स में काम :
मृतक विजय पुत्र प्रभुराम यहां सांगरिया में पैकर्स एण्ड मूवर्स में कार्य करता था। 5 को विजय की मौत की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और शव को देखने के बाद हत्या का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी थी।
शराब के नशे में किया था हमला, लठ्ठ मार कर भागे :
आरोपियों से अब तक पूछताछ में पता लगा कि वे मृतक को जानते पहचानते नहंी थे। वक्त घटना शराब के नशे में थे और उसी मस्ती में इन लोगों ने वहां से पैदल निकल रहे विजय पर ल_ से हमला किया और अपनी बाइक लेकर भाग गए। बाद में अपने अपने घर में चले गए।
पुलिस टीम में यह भी रहे शामिल :
ब्लाइंड मर्डर खुलासे के लिए पुलिस की टीम में एएसआई भंवरलाल, साइबर सैल के हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल धीरज मीना, चैनाराम, नरेंद्रसिंह भी शामिल रहे। कांस्टेबल धीरज मीना की भूमिका सराहनीय रही। ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले